भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के शामिल न होने पर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, “विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं। भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व होना चाहिए, इस पर राजनीति ना करें। अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान है हमारा नहीं।” इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक है, इसलिए कांग्रेस ने इसमें जाने से इनकार कर दिया।