बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान BJP नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी मौजूद रहे। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने X पर एक लाइन का पोस्ट किया था, जिसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं थी। उन्होंने लिखा, ‘जनता जहां चाहे, मैं तैयार हूं।’ बता दें कि 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए विजेंद्र को हार का सामना करना पड़ा था।