बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर विपक्षी नेता भी बधाई देने में जुट गए हैं। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता ने कहा, “भारत रत्न दिए जाने पर लाल कृष्ण आडवाणी को बहुत-बहुत बधाई। यह अच्छा है कि राम मंदिर भी बन गया। और लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। बीजेपी का एजेंडा पूरा होता दिख रहा है।” बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की।