आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर 58 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 69 रनों की पारी खेली। इससे पहले आरसीबी ने कोहली की शतक की बदौलत 184 रन का लक्ष्य दिया था। RR ने 5 गेंद रहते ही 189 रन बना दिए।