बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया। इसमें जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के 9 विधायकों के अलावा और भाजपा के 12 विधायकों को भी शामिल किया गया है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता रेणु सिंह, मंगल पांडे, नीरज कुमार सिंह, जदयू नेता लेसी सिंह, मदन सहनी को जगह मिली है। सभी मंत्रियों को विभाग का आवंटन शनिवार को होगा।