बीजेपी ने दिल्ली की सात में से पांच सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया। सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी टिकट बचाने में सफल रहे। वहीं, नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली से पूर्व महापौर कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा गया है।