विनेश फोगाट मामले पर CAS का फैसला 13 अगस्त तक टला, ओलंपिक फाइनल में अयोग्य ठहराने को दी थी चुनौती

ओलंपिक फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील पर CAS का फैसला 13 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले, खबर यह थी कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे तक फैसला आना था, लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है। बता दें, पहलवान विनेश फोगाट और एक अरब भारतीयों की उम्मीदें शीर्ष वकील हरीश साल्वे के कंधों पर टिकी थी, जो खेल पंचाट (सीएएस) में पहलवान के पेरिस ओलंपिक अयोग्यता मामले को लड़ने के लिए तैयार हैं।