बिहार के पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया। दरअसल, एक व्यवसायी ने उन पर जबरन वसूली की कोशिश करने का आरोप लगाया। पूर्णिया पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पप्पू यादव ने फर्निशिंग कारोबारी से एक करोड़ रुपये मांगे। वहीं पप्पू यादव इन आरोपों को साजिश करार दिया है।
