आईपीएल 2024 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से रौंद दिया। सीएसके से मिले 207 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। गुजरात की तरफ से सर्वाधिक 37 रन साई सुदर्शन ने बनाए। गेंदबाजी में चेन्नई की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए। चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है।