उद्धव गुट की शिवसेना ने घोषित किए 16 उम्मीदवार, कांग्रेस की दावेदारी वाली कई सीटों पर नाम का ऐलान

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने बुधवार को 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। उद्धव ठाकरे UBT ने मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई के नाम की घोषणा की। कांग्रेस इस सीट से वर्षा गायकवाड़ को उतारना चाहती थी। संजय राउत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। बता दें कि बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पहले से ही नाराज चल रहे हैं।