लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को प्रतिष्ठित ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा प्रदान की है। इस दस्ते में चुनाव प्रमुख को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान सुरक्षा कवर प्रदान करेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय खतरों के कारण राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जल्द ही सीआरपीएफ कमांडो उनकी सुरक्षा की कमान संभालेंगे।