आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच मुलाकात के लिए 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित हुई है। यह मुलाकात जेल संख्या दो के मुलाकाती जंगले पर होगी। इस दौरान जंगले पर केवल केजरीवाल व मान ही मौजूद रहेंगे। किसी तीसरे की मौजूदगी यहां नहीं होगी। जेल नियमावली के हिसाब से मुलाकात के लिए आधे घंटे का समय निर्धारित किया गया है।