चीन ने की हिमाकत, अरुणाचल की 30 जगहों के बदले नाम; भारत बोला- इससे सच्चाई नहीं बदलती

चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम बदल दिए हैं। चीन ने यह हिमाकत अरुणाचल प्रदेश पर उसका दावा मजबूत करने के लिए किया है। चीन की इस हरकत पर भारत ने आपत्ति जताई है। भारत का कहना है कि नया नाम ईजाद कर देने से वास्तविकता नहीं बदल जाएगी। अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। चीन अरुणाचल प्रदेश के लिए ‘जंगनान’ नाम का इस्तेमाल करता है।