महाराष्ट्र के जलगांव से भाजपा सांसद उन्मेश पाटिल ने पाला बदल लिया है। भाजपा से टिकट कटने के बाद उन्होंने बुधवार को शिवसेना-यूबीटी का दामन थामने का फैसला किया है। 2019 लोकसभा चुनाव में उन्मेश रिकॉर्ड सात लाख वोट हासिल करके जलगांव से चुने गए। पाटिल लोकसभा में जिले के कई लंबित मुद्दों को सुलझाने में सफल रहे है। भाजपा ने जलगांव निर्वाचन क्षेत्र से स्मिता वाघ को टिकट दिया।