आईपीएल 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डिकॉक ने 81 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा अंत में निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 182 रन का टारगेट मिला। ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट चटकाए।