JNU में बीती रात एबीवीपी और वाम समर्थित छात्र समूहों के बीच झड़प, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में बीती रात एबीवीपी और वाम समर्थित छात्र समूहों के बीच झड़प हो गई। यह हंगामा कथित तौर पर स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर हुआ था। कहीं लात घुसे चले तो किसी ने लाठी डंडे चलाएं। पूरी रात दोनों दल के छात्रों के बीच हिंसा की स्थिति बनी रही। दोनों ही छात्र दल एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं। लेफ्ट विंग छात्र इस पूरे मामले को एबीवीपी छात्रों की गुंडागर्दी बता रहे हैं। वही राइट विंग छात्र कैंपस में इसे नक्सली अटैक बोल रहे हैं।