‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कुछ असर हो रहा है…’, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी पर जयराम रमेश

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती को ‘अच्छा’ बताते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सरकार पर कुछ प्रभाव पड़ रहा है। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को राहत देते हुए सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की। उन्होंने कहा कि यह न्याय यात्रा का प्रभाव है।