दिल्ली में लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ रहीं आप व कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में भी राजनीतिक एकजुटता दिखाई है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख व पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने घोषणा की कि हमारी पार्टी ने जनता के हित में आप उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला लिया है। वहीं, आप नेताओं ने कांग्रेस के फैसले का स्वागत किया है। चुनाव 26 अप्रैल को होगा।