बिहार में लोकसभा चुनावों के लिए आखिरकार इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया। ‘महागठबंधन’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। राज्य की 40 सीटों में आरजेडी 26, कांग्रेस 9 और लेफ्ट पार्टियां 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। पूर्णिया सीट भी आरजेडी के खाते में गई है। ऐसे में पप्पू यादव को किसी और सीट से कांग्रेस उतार सकती है।