‘क्रू’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है। 29 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने शानदार अभिनय की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार कमाई करते हुए 43.75 करोड़ रुपये बटोरे थे। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। 12वें दिन फिल्म ने दो करोड़ 14 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 62.14 करोड़ रुपये हो गया है।