उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झाजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस, NDRF, SDRF और फायर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं। इसमें दो-तीन लोगों के अचेत होने की सूचना है।