केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (बीओआई) को बायजू के मुखिया के खिलाफ ताजा एलओसी जारी करने को कहा है, ताकि वह देश छोड़कर न जाएं। बायजू मुखिया के खिलाफ ईडी कोच्चि कार्यालय के कहने पर डेढ़ साल पहले भी एलओसी ऑन इंटीमेशन जारी किया गया था। बाद में इस जांच को बेंगलूरू दफ्तर स्थानांतरित कर दिया गया था। जांच एजेंसी ने पाया कि बायजू रविंद्रन के विरुद्ध एलओसी जारी किए जाने की आवश्यकता है ताकि उन्हें उन्हें देश छोड़ने से रोका जा सके।