आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंगला के घर बुधवार को ED रेड कर रही है। दीपक सिंगला दिल्ली की फेमस स्वीट्स ब्रांड सिंगला स्वीट्स के मालिक हैं। दीपक सिंगला आप के गोवा प्रभारी भी हैं। आबकारी घोटाले से मिले धन के गोवा चुनाव में खपाए जाने की ईडी जांच कर रही है। ईडी का आरोप है कि घोटाले से मिले 45 करोड़ रुपये गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किए गए थे।