प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देहरादून में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से संबंधित आवासों पर छापेमारी की। रावत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण के मामले में फंसे हैं। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। ईडी ने उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में उनके दो ठिकानों पर ईडी सुबह से जमी हुई है।