भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को नोटिस भेजकर उन्हें सोमवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है। वहीं अब आतिशी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न उठाते हुए इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करती है, परंतु भाजपा की शिकायत पर अगले दिन ही नोटिस भेज दिया।
