इंग्लैंड टीम पांचवें टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। रजत पाटीदार एक दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे, उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिला। आकाशदीप को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।