प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य केंद्र में नमो ड्रोन दीदी द्वारा पूरे भारत में कृषि ड्रोन का प्रदर्शन होगा। 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन सौंपे जाएंगे। सेल्फ हेल्प ग्रुप को बैंक ऋण के रूप में या पूंजीकरण सहायता निधि के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।