नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला अपनी खराब सेहत के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। फारूक ने पहली बार 1980 में श्रीनगर सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वह 2009, 2017 (उपचुनाव) और 2019 में भी श्रीनगर सीट से ही जीते थे। इस सीट से वह अपने पुत्र उमर अब्दुल्ला को उतारने की तैयारी कर रहे हैं। वह पार्टी के संरक्षक एवं मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे।