अनंत-राधिका की शादी में शिरकत के लिए पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, किम कार्दशियन भी बहन के साथ पहुंची मुंबई

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी करने वाले हैं। इसे देश की सबसे बड़ी हलचल में से एक माना जा रहा है। यह शादी तीन दिनों तक चलेगी। पहला दिन 12 जुलाई को ‘शुभ विवाह’ से शुरू होगा, जिसके बाद 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ और 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ या शादी का रिसेप्शन होगा।