पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को मिली छह महीने की अंतरिम जमानत, ये है वजह

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्वास्थ्य आधार पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की अंतरिम जमानत छह महीने के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले अक्टूबर में खराब स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने की अंतरिम जमानत दी थी। किडनी की समस्या बरकरार रहने के चलते जमानत की अवधि बढ़ाई गई है। मलिक को फरवरी 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था।