लोकसभा चुनाव का समय जितना नजदीक आ रहा है, उतना ही कांग्रेस को झटका मिल रहा है। अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा में बुधवार को शामिल हो गए। इससे पहले विभाकर शास्त्री ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भी कांग्रेस से नाता तोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे।