पटना में गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन JDU में शामिल हो गईं। इससे पहले वह आरजेडी में थी। JDU में शामिल होने पर लवली मोहन ने कहा, “जो भी पार्टी का फैसला होगा हम उसे मानेंगे। हम पार्टी को मजबूत करने आए हैं। हमारा उद्देश्य लोकसभा की 40 सीटें (बिहार में) जीतना है।” पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लवली आनंद को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई।