‘घर-घर मुफ्त राशन’ योजना पंजाब में लागू, ऐसा करनेवाला बना पहला राज्य; केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- आज पंजाब भारत का ऐसा पहला राज्य बना है जहां ‘घर-घर मुफ़्त राशन’ योजना की शुरुआत की गई है। अब हमारे पंजाब के लोगों को राशन की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा बल्कि अब सरकार हर महीने उनके घर तक फ्रेश और पैक राशन पहुंचाएगी। अब लोगों के घर तक उनके हक़ का एक-एक कनक पहुंचेगा, कोई भी उनका हक नहीं ले सकेगा। इस योजना को इन्होंने दिल्ली में लागू नहीं करने दिया। पर अच्छे काम को कोई रोक नहीं सकता। हमने इसे आज पंजाब में लागू कर दिया।