आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। इसमें लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हरा दिया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं गुजरात को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। टीम ने मार्कस स्टोइनिस के 43 गेंदों पर 58 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात 18.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई।