शेयर मार्केट में गिरावट का दौर आज भी जारी है। आज बाजार लाल निशान पर खुला। आज सेंसेक्स 755.28 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 72,373.49 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत टूटकर 21,828.80 अंक पर आ गया। बाजार में आई इस गिरावट की वजह एशियाई बाजार से आए कमजोर संकेत है।