मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पहले आप हाईकोर्ट जाइए। वहां से अगर सुनवाई नहीं होती है तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा का खुला है। हेमंत को दो दिन पहले ही ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। हेमंत के सीएम पद से इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को नया विधायक दल का नेता चुना गया है।