राजस्थान के जयपुर में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में 3 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं। हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है। सीएम ने घायलों का उचित इलाज कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। घटना जयपुर में विश्वकर्मा के जैसल्या गांव के यादव मार्केट की है।