झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, “आज मुझे 8.5 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे नाम पर दर्ज जमीन के दस्तावेज दिखाएं। अगर यह साबित हो गया तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा।” बता दें, हाल ही में हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने इन्हें गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया था।