दिल्ली के निहाल विहार में रूम पार्टनर ने शख्स की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला पीने का पानी नहीं देने को लेकर है। आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के गले में रस्सी बांधकर उसे छत से लटका दिया। मृतक की पहचान यूपी हरदोई निवासी रचित के रूप में हुई। गले पर घोंटने का निशान मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।