दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में शनिवार रात कुत्तों ने एक डेढ़ साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला। बताया जा रहा है कि पड़ोस में ही डीजे बज रहा था, इस वजह से बच्ची की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। जब परिजन ने बच्ची को घर में नहीं देखा तो उसे खोजना शुरू किया। इसके बाद उन्हें बच्ची घायल अवस्था में मिली। उसे तुरंत सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।