भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए थे। अभी 229 रन पर भारत का आठवां विकेट गिरा है। कुलदीप यादव अपना खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। कुल बढ़त 376 रनों का हो गया है।