बिहार के लाल आकाशदीप ने रांची टेस्ट से भारत के लिए डेब्यू किया है। कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को इंडियन कैप सौंपी। 27 वर्षीय आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले इसी सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी अपने टेस्ट करियर का आगाज कर चुके हैं। आकाशदीप का जन्म 12 नवंबर 1996 को बिहार के सासाराम में हुआ था। वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।