इंग्लैंड को भारत ने राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में बड़े अंतर से हराया। इस तरह सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन किया। अब पांच मैचों की इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जो 28 फरवरी तक चलेगी। टेस्ट मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स या हॉटस्टार एप पर नहीं उठा पाएंगे। बता दें, चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने की अटकलें हैं।