किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं 15 फरवरी तक रहेंगी निलंबित

देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। वहीं हरियाणा में किसान आंदोलन काफी तेज हो गया है। इसी के मद्देनजर यहां के कई राज्यों में इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहेगी। हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी।