झारखंड हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर ED से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी। इससे पहले हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट गए थे, जहां पर कोर्ट ने कहा था कि उन्हें पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए। बता दें, जमीन खरीद में अनियमितता मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने चंपई सोरेन को अपना उत्तराधिकार घोषित किया था।