कंगना ने राजनीति में आने के बाद खुद को एक नई कार गिफ्ट की है। रविवार को कंगना मुंबई में अपनी नई मर्सिडीज मेबैक में घूमती दिखाई दीं। इस दौरान सफेद रंग के आउटफिट में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेत्री के पास पहले से ही मर्सिडीज मेबैक एस680 है। हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी मेबैक मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस खरीदी है। इसकी कीमत 2 करोड़ 43 लाख रुपये है।