बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर समस्तीपुर में उनके परिवार के सदस्यों ने मिठाइयां बांटीं। वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले के लिए बिहार और पूरे देश के लोग उनके आभारी हैं। वहीं सांसद चिराग पासवान ने भी इस फैसले का स्वागत किया और पीएम मोदी का आभार जताया।