भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से इस शर्त पर अंतरिम जमानत मिली है कि वह अपने ऊपर चल रहे केस के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन, केजरीवाल शीर्ष अदालत के आदेश का मखौल उड़ाते हुए कह रहे हैं कि मेरे ऊपर झूठा केस दर्ज हुआ है। केजरीवाल का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है।