दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 जून को तिहाड़ में आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्होंने अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद सरेंडर कर दिया था। वहीं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने जेल में केजरीवाल को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इतनी भीषण गर्मी में भी तिहाड़ में सीएम केजरीवाल को कूलर नहीं दिया गया है।