पश्चिम बंगाल का संदेशखाली लंबे समय से विवादों में हैं। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने संदेशखाली जाने की इजाजत मांगी है। लोकसभा चुनाव के बाद संदेशखाली में हुई हिंसा की जांच के लिए उन्होंने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आचार संहिता के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नाम एक पत्र लिखा है।